केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से श्रीलंका के आधिकारिक यात्रा पर

आरएस अनेजा, नई दिल्ली।

सीतारमण त्रिंकोमाली और जाफना में एसबीआई की शाखाओं का भी उद्घाटन करेंगी

केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण 1 नवंबर, 2023 से तीन दिनों के लिए श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा हैं।

अपनी यात्रा के दौरान श्रीमती सीतारमण 2 नवंबर को कोलंबो में सुगाथादासा इंडोर स्टेडियम में श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों (आईओटी) के आगमन की 200वीं वर्षगांठ मनाने के लिए श्रीलंका सरकार द्वारा आयोजित ‘एनएएएम 200’ में सम्मानित अतिथि के रूप में मुख्य संबोधन देंगी।

‘एनएएएम 200’ में श्रीलंका के राष्ट्रपति महामहिम रानिल विक्रमसिंघे, श्रीलंका के प्रधानमंत्री श्री दिनेश गुणवर्धने, वाटर सप्लाई और एस्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट मंत्री श्री जीवन थोंडामन, राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भारतीय राजनीतिक दलों के अन्य आमंत्रित सदस्य और मलेशियाई तमिल कांग्रेस के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), इंडो-लंका चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और सीलोन चैंबर द्वारा संयुक्त रूप से ‘इनहांसिंग कनेक्टिविटी: पार्टनरशिप फॉर प्रॉस्पैरिटी’ विषय पर 2 नवंबर को आयोजित इंडिया श्रीलंका बिजनेस समिट में मुख्य संबोधन भी देंगी। इस समिट का आयोजन कोलंबो में होटल ताज समुद्रा में होगा।

आधिकारिक यात्रा के तहत, केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीलंका के राष्ट्रपति महामहिम रानिल विक्रमसिंघे और श्रीलंका के प्रधानमंत्री श्री दिनेश गुणवर्धने के साथ बैठक करेंगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीलंका में धार्मिक स्थलों के सौर विद्युतीकरण के लिए समझौता ज्ञापन के आदान-प्रदान की साक्षी बनेंगी। इन समझौतों के तहत भारत बौद्ध संबंधों को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित 107.47 करोड़ रुपये की भारत सरकार की अनुदान सहायता में से 82.40 करोड़ रुपये श्रीलंका के लिए आवंटित करेगा।

श्रीमती सीतारमण क्रमशः 2 नवंबर और 3 नवंबर को त्रिंकोमाली और जाफना में एसबीआई की शाखाओं का भी उद्घाटन करेंगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री अपनी श्रीलंका यात्रा के दौरान कैंडी में श्री दलाडा मालीगावा (पवित्र दांत के अवशेष का मंदिर), अनुराधापुरा में जय श्री महा बोधि, त्रिंकोमाली में थिरुकोनेश्वरम मंदिर और जाफना में नल्लूर कंडास्वामी मंदिर का भ्रमण करेंगी।

उपरोक्त कार्यक्रमों के अलावा, केंद्रीय वित्त मंत्री अपनी यात्रा के दौरान लंका आईओसी ऑयल टैंक फार्म, जाफना कल्चरल सेंटर और जाफना पब्लिक लाइब्रेरी का भी भ्रमण करेंगी।

****


Previous
Previous

स्वच्छ समुद्रतट: पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र

Next
Next

जनवरी से अक्टूबर, 2023 के बीच 10 महीने की अवधि के दौरान दिल्ली में दैनिक औसत वायु गुणवत्ता ने दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सापेक्ष सुधार की प्रवृत्ति स्थापित की