क्रिकेट विश्व कप का फाइनल होगा ऐतिहासिक, आसमान में गूंजेंगे एयरफोर्स के विमान

आरएस अनेजा, नई दिल्ली

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक होगा। इस महामुकाबले को ऐतिहासिक बनाने के लिए एयरफोर्स के सूर्य किरण विमान आसमान में गूंजेंगे और करतब दिखाएंगे। पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में विमानों का यह ऐतिहासिक प्रदर्शन होगा।

एयरफोर्स के विमानों ने अहमदाबद में फाइनल मुकाबले से पहले स्टेडियम के ऊपर अभ्यास भी प्रारंभ कर दिया है। बीसीसीआई फाइनल मुकाबले के दौरान विश्वकप की क्लोजिंग सेरेमनी का भी आयोजन करेगी जोकि ऐतिहासिक होगी। क्लोजिंग सेरेमनी को चार हिस्सो में बांटा गया है।

वर्ल्ड कप 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी के पहले हिस्से में भारतीय वायुसेना द्वारा 10 मिनट का एयर शो किया जाएगा। भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एक्रोबेटिक टीम के फ्लाइट कमांडर और डिप्टी टीम लीडर विंग कमांडर सिधेश कार्तिक के नेतृत्व में एशिया में केवल 9 हॉक एक्रोबेटिक टीम अपनी कलाबाजी दिखाएंगे। अहमदाबाद हवाईअड्डे से उड़ान भरकर और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर वर्टिकल एयर शो करेंगी।

सेरेमनी का दूसरा हिस्सा शाम 5.30 बजे 15 मिनट के लिए होगा। इसमें अभी तक वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठा चुके चैंपियन कप्तानों की परेड होगी। साथ ही सभी विश्व कप विजेता कप्तानों को बीसीसीआई सम्मानित करेगा। इसके अलावा उनके विजयी क्षण की 20 सेकंड की रील हाइलाइट्स बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। कप्तानों द्वारा बीसीसीआई से बातचीत के दौरान जीते के अनुभव को भी दिखाया जाएगा।

तीसरे हिस्से में गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। बॉलीवुड के गीतकार और संगीतकार प्रीतम परफार्म करेंगें। इसके अलावा 500 डांसर अपनी नृत्य कला से दर्शकों में रोमांच पैदा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान, देवा देवा, केसरिया, लहरा दो, जीतेगा जीतेगा, नगाड़ा नगाड़ा, धूम मचाले, दंगल, दिल जश्न बोले जैसे गानों की प्रस्तुति दी जाएगी।

दूसरी पारी के दौरान रात्रि 8.30 बजे 90 सेकंड के लिए लेजर शो आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वर्ल्ड एक्सपो, ओमान एट ला मेर, वर्ल्ड पेट्रोलियम कॉन्फ्रेंस, ब्रिक्स समिट आदि के क्यूरेटर दिखाएं। आखिर में किसी भी खेल आयोजन में पहली बार चैंपियंस की ताजपोशी आकाश में 1200 ड्रोन द्वारा की जाएगी। आसमान में चैंपियंस के लिए आतिशबाजी करते हुए ड्रोन द्वारा चैंपियंस बोर्ड बनाया जाएगा।



Previous
Previous

गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार आयोजित न होने के बावजूद अंबाला में उनके आवास पर रोजाना लगता है जनता का तांता

Next
Next

Illingworth and Kettleborough to take charge of ICC Men’s Cricket World Cup 2023 final