गृह मंत्री अनिल विज की तरफ से गीतकार राजू वडाली को प्रोत्साहन स्वरूप 31 हजार रुपए का ड्राफ्ट कपिल विज ने प्रदान किया

चंडीगढ़,(KK) - हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर उन पर कई गीत बनाने वाले गीतकार राजू वडाली को आज गृह मंत्री अनिल विज की ओर से प्रदान किए गए 31 हजार रुपए बतौर प्रोत्साहन राशि का ड्राफ्ट भाजपा नेता श्री कपिल विज द्वारा सौंपा गया।

राजू वडाली को ड्राफ्ट सौंपते समय कपिल विज ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। गौरतलब है कि कोंकपुर गांव निवासी युवक राजू वडाली गृह मंत्री अनिल विज की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर उन पर हरियाणवी गीत बनाए थे जिनमें “धाकड़ फैसले लेवै जो म्हारे हरियाणा मैं, सारे गुण अवलेबल हैं अनिल विज सयाणे मै..”, “हम फैन हैं अनिल विज के”, ”विज के काम बोले, विज का नाम बोले” आदि शामिल है।

गत दिनों ही गृह मंत्री अनिल विज ने गीतकार को प्रोत्साहन स्वरूप 31 हजार रुपए की राशि अपने स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की थी जिसका ड्राफ्ट आज गीतकार राजू को कपिल विज की ओर से प्रदान किया गया। इस अवसर पर भाजपा महेशनगर मंडल के अध्यक्ष विजेंद्र चौहान, प्रमोद लक्की एवं अन्य मौजूद रहे।

गृह मंत्री अनिल विज की कार्यशैली प्रदेशभर में प्रचलित : वडाली

गीतकार राजू वडाली ने धन्यवाद जताते हुए कहा कि गृह मंत्री अनिल विज की कार्यशैली प्रदेशभर में प्रचलित है, चाहे विकास का मामला हो या फिर न्याय का। सभी को उनसे एक आस रहती है। अम्बाला छावनी पहले विकास के मामले में अछूता था, मगर गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत यहां ढेरों विकास कार्य हुए हैं। राजू ने बताया कि अपने गीतों में उसने गृह मंत्री अनिल विज की कार्यशैली को जोड़ा है और अंतिम रूप दिया है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज पर आगे भी वह और गाने बना रहे हैं।

इससे पहले भी विज पर बन चुके गीत

गृह मंत्री अनिल विज की कार्यशैली प्रदेशभर में प्रचलित है और रॉकी मित्तल द्वारा उनके लिए एक गीत बनाया गया था, जोकि काफी चर्चा में रहा था।

-----------------

Previous
Previous

आईजीएनसीए में ‘मैपिंग ऑफ द आर्काइव्ज’ पुस्तक का विमोचन

Next
Next

स्वच्छता, मशीनीकृत सफाई और प्रयुक्त जल प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करेंगे शहर