गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार प्रदेश की उन्नति के लिए शोध करें शोधार्थी - बंडारू दत्तात्रेय
चंडीगढ़, (kk)- हरियाणा के राज्यपाल एवं गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के शोधार्थियों से ‘राष्ट्र के विकास और प्रगति में शोध की भूमिका’ विषय पर विमर्श किया। उन्होंने शोधार्थियों से उनके शोध की सामाजिक उपयोगिताओं को जाना तथा उन्हें समाज उपयोगी शोध के लिए प्रेरित किया।
राज्यपाल ने शोधार्थियों से शोध के दौरान आने वाली चुनौतियों व समस्याओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली।
श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि शोध सत्य को प्राप्त करने के लिए किया जाना चाहिए। प्रदेश के शोधार्थियों को ऐसा शोध करना चाहिए जो प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपयोगी हो। स्थानीय आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हो। उन्होंने कहा कि शोध कार्य के दौरान मिलने वाली विफलताओं से विचलित न हों और कार्य पूरे होने तक दृढ़ विश्वास के साथ शोध करते रहें। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि शोधार्थियों में ज्यादातर महिला शोधार्थी हैं। कोई देश तभी आगे बढ़ सकता है, जब उस देश की महिलाएं आगे बढ़ेंगी।
श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ‘जय जवान जय किसान जय विज्ञान’ का नारा दिया। देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नया नारा ‘जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय अनुसंधान’ का नारा दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है।
राज्यपाल ने कहा कि धन की कमी से शोध कार्य में कोई भी बाधा नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने शोधार्थियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि शोध के प्रति गहन जिज्ञासा होनी चाहिए। जिज्ञासा से ही शोध के लिए प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि शोध का उद्देश्य नौकरी पाने वाले की बजाय नौकरी देने वाला बनना होना चाहिए। अपने स्वयं के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें आरंभ में एक बैंक में नौकरी मिली थी, लेकिन उन्होंने नौकरी की बजाए समाज सेवा को चुना। शोधार्थी में समाज सेवा की भावना होनी चाहिए। समाज सेवा की भावना से उच्च ज्ञान प्राप्त होता है और कार्य में कोई बाधा नहीं आती।