प्रधानमंत्री ने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान पूरी की
आरएस अनेजा, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान तेजस में सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपना अनुभव साझा किया:
“तेजस में सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की। यह अनुभव अविश्वसनीय और समृद्ध करने वाला था। इसने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को उल्लेखनीय रूप से बढ़ा दिया है और हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा की है।
“मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”
तेजस लड़ाकू विमान का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा किया गया है। इसकी शुरुआत 1980 के दशक में हुई थी। 2015 में भारतीय वायु सेना इस लड़ाकू विमान को सेवा में सम्मिलित किया था। वर्तमान में फाइटर के नए संस्करण तेजस एमके2 पर कार्य चल रहा है।
आपको बता दें कि एचएएल तेजस की आपूर्ति के लिए कम से कम चार देशों से बातचीत कर रही है। पिछले साल भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया था कि मलेशिया, मिस्र, अर्जेंटीना, बोत्सवाना, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और फिलीपींस ने भी तेजस को खरीदने में रुचि दिखाई है।