दिल्ली ट्रेड फेयर में हरियाणा पवेलियन में दिखा परंपरा, ग्रामीण परिवेष और आधुनिक तकनीक का संगम- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

नई दिल्ली, (KK)- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 42वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में हरियाणा पवेलियन में प्रदेष की संस्कृति के साथ औद्योगिक उन्नति और विकास की तस्वीर प्रस्तुत की गई है।

श्री दत्तात्रेय रविवार देर सायं हरियाणा पवेलियन का अवलोकन करने के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस पवेलियन में लगाए गए सभी स्टालों को रूचि लेकर देखा और स्टाल संचालकों से बात भी की। राज्यपाल के आगमन पर वनचारी की नृत्य पार्टी ने ढोल-नगाडों के साथ उनका स्वागत किया। राज्यपाल को हरियाणा की शान मानी जाने वाले पगडी भी पहनाई गई। इस बार व्यापार मेला में बनाए गए हरियाणा पवेलियन में लगभग 50 स्टाल लगाए गए और इसे आकार इस ढंग से दिया गया था जिसमें आगंतुकों को प्रदेष की सांस्कृतिक विरासत के साथ प्रदेष की उन्नति और व्यापारिक गतिविधियों के दर्षन हों।

मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा पवेलियन को बहुत ही अदभुत तरीके से दर्षाया गया है जिसमें परंपरा, ग्रामीण परिवेष के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का संगम हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सूचना प्रौद्योगिकी, इलैक्ट्रोनिक्स, आटो मोबाइल इत्यादि उद्योगों में आगे बढ रहा है और हरियाणा राज्य आज उत्तर भारत का औद्योगिक सेंटर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य का गुरूग्राम नगर में औद्योगिक और आईटी के क्षेत्र में उभर कर सामने आया है और आज हमारा एक्सपोर्ट लगभग 1.20 लाख करोड रूपए से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के पानीपत, सोनीपत, हिसार और फरीदाबाद में ग्रामीण उद्योग को काफी बढावा मिल रहा है और किसान, व्यवसायी राज्य के विकास में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अगुवाई में चलाई जा रही वर्तमान हरियाणा सरकार की प्रषंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरकार आईटी के क्षेत्र को आगे बढा रही और इसी कडी में ई-गर्वनेंस के माध्यम से विभिन्न योजनाओं व नीतियों का क्रियान्वित कर आम लोगों को सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि ई-गर्वनेंस के क्रियान्वयन से पारदर्षिता आई है और लोगों को जल्द व सुलभ तरीके से योजनाओं का लाभ मिल रहा है, इससे भ्रष्टाचार पर लगाम भी लगी है।

श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज विकास की दृष्टि से राज्य में स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण हैं और छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों को भी आगे बढाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं और राज्य के सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है। हरियाणा संस्कृति, खेल, तकनीक, उद्योग अर्थात सभी क्षेत्रों को आगे बढाया जा रहा है और राज्य विकास कर रहा है।

इस मौके पर ट्रेड फेयर एथोरिटी हरियाणा की मुख्य प्रषासक डा. जी. अनुपमा, महाप्रबंधक श्री अनिल चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

----------

Previous
Previous

मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान- 1 लाख 80 हजार  रुपये  आय वाले परिवारों की लड़कियों की सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट कॉलेजों में शिक्षा होगी फ्री

Next
Next

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व बदलाव आया है और विश्व पटल पर भारत की छवि सशक्त हुई - भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री ओपी धनखड़