Har Samay News ( हर समय न्यूज )

View Original

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ज़ूबिन इरानी ने नई दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में 'लिंग-समावेशी संचार पर मार्गदर्शिका' जारी की

आरएस अनेजा, नई दिल्ली

महिला एवं बाल विकास मंत्री (एमडब्ल्यूसीडी) स्मृति ज़ूबिन इरानी ने 28 नवंबर 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 'लिंग-समावेशी संचार पर मार्गदर्शिका' जारी की। "लिंग-समावेशी संचार" शीर्षक वाली मार्गदर्शिका लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) द्वारा यू एन वूमन और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से तैयार की गई है। यह मार्गदर्शिका हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श का परिणाम है और यह लिंग विशेष या सामाजिक जेंडर के प्रति पूर्वाग्रह से बचने के लिए लिंग-समावेशी भाषा के उपयोग के संबंध में सिफारिशें और उदाहरण प्रस्तुत करती है और इसके द्वारा लिंग से संबंधित घिसे-पिटे ढर्रे को व्यक्त किए जाने या बढ़ाने की संभावना कम है।

इस मार्गदर्शिका में अंग्रेजी, हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भाषा के उपयोग को शामिल किया गया है, जो भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी "हैंडबुक ऑन कॉम्बेटिंग जेंडर स्टीरियोटाइप्स" तथा भारतीय नागरिकों की आवश्यकताओं के अनुरूप अनुकूलित अन्य राष्ट्रीय और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं पर आधारित है। मार्गदर्शिका में भविष्य के संदर्भ के लिए लिंग-संबंधी संशोधनों की चेकलिस्ट और प्रमुख संसाधन भी शामिल हैं। इस मार्गदर्शिका का उद्देश्य सरकारी अधिकारियों, सिविल सेवकों, मीडिया व्यवसायियों, शिक्षकों और अन्य हितधारकों द्वारा लिंग-समावेशी लेखन, समीक्षा और दस्तावेजों के अनुवाद और संचार में सहायता करना है। इसका लक्ष्य है: जागरूकता बढ़ाना, लिंग तटस्थता और समावेशिता के लिए प्रतिबद्धता के साथ व्यक्तियों को दैनिक संचार करने के लिए सशक्त बनाना और समाज के प्रति धारणा को मूलभूत रूप से नया आकार देना, जहां भाषा सकारात्मक परिवर्तन का प्रतिनिधि  बन जाती है। रोजमर्रा की भाषा में मौजूद अंतर्निहित पूर्वाग्रहों को उजागर और स्वीकार करे हुए यह मार्गदर्शिका परिवर्तन के लिए उत्प्रेरक का काम कर सकती है।