प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति से बात की

आरएस अनेजा, नई दिल्ली

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से टेलीफोन पर बातचीत की।

दोनों नेताओं ने पश्चिम एशियाई क्षेत्र के विकास पर विचार साझा किए।

दोनों नेताओं ने आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिकों की जनहानि पर गहरी चिंता व्यक्त की।

दोनों नेताओं ने सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान का आह्वान किया। उन्होंने इस क्षेत्र में स्थायी शांति, सुरक्षा और स्थिरता के महत्व पर बल दिया।

उन्होंने भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी के ढांचे के भीतर विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को सुदृढ़ करते रहने को लेकर प्रतिबद्धता भी दोहराई।

*****

Previous
Previous

 डीपीआईआईटी ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और संबंधित मंत्रालयों/विभागों के साथ प्रधानमंत्री गतिशक्ति वेबिनार आयोजित किया

Next
Next

पेपर लीक होना एक घातक बीमारी : उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़