*हमें गुरू महाराज के महान बलिदान से प्रेरणा लेने की जरूरत है और यहीं गुरू तेग बहादुर साहिब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी : गृह मंत्री अनिल विज*

चंडीगढ़, (KK) - हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने हिंद की चादर धन धन श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के शहीदी पर्व को सर्मपित विशाल नगर कीर्तन में आज देर शाम श्रद्धापूर्वक माथा टेक उन्हें नमन कर आर्शीवाद लिया।

श्री विज ने कहा कि आज हमें गुरू महाराज के महान बलिदान से प्रेरणा लेने की जरूरत है और यहीं गुरू तेग बहादुर साहिब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

अंबाला के निकलसन रोड पर भाजपा कार्यालय के समक्ष गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों के साथ नगर कीर्तन का स्वागत किया एवं गुरू जी के त्याग व बलिदान को याद किया। उन्होंने पंज प्यारों को सिरोपे पहनाएं जिसके बाद पालकी साहिब पर माथा टेक गुरू की शहादत को नमन किया व आर्शीवाद लिया।

वहीं, नगर कीर्तन आयोजन कमेटी की ओर से गृह मंत्री अनिल विज को सिरोपा व कृपाण भेंट की गई। इस अवसर पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सुदर्शन सिंह सहगल, बीएस बिंद्रा के अलावा भाजपा मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान, सुरेंद्र तिवारी, ललता प्रसाद, रवि सहगल, रवि चौधरी, दीपक भसीन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

------------------

Previous
Previous

‘‘हम सभी अस्पतालों में अत्याधुनिक सुविधाएं देना चाहते है और 162 टूटी फूटी पीएचसी और सीएचसी को नया बनाया जाएगा’’- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

Next
Next

*भारत के उपराष्ट्रपति का हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज जी ने आज दोपहर अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन आगमन पर विविधत स्वागत किया*