Har Samay News ( हर समय न्यूज )

View Original

नितिन गडकरी ने लद्दाख में 1170.16 करोड़ रुपये की 29 सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दी

आरएस अनेजा, नई दिल्ली

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में राज्य राजमार्ग, प्रमुख और अन्य जिला सड़कों सहित 29 सड़क परियोजनाओं के लिए 1170.16 करोड़ रुपये के आवंटन को स्वीकृति दी है। गडकरी ने एक पोस्ट में कहा कि इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत 8 सेतुओं के लिए 181.71 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश और दूसरा सबसे कम जनसंख्या वाला लद्दाख इन अनुमोदित पहलों के माध्यम से अपने दूरदराज के गांवों तक बेहतर कनेक्टिविटी का साक्षी बनेगा। उन्होंने कहा कि इस वृद्धि से विशेष रूप से कृषि और पर्यटन में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की आशा है, जिससे लद्दाख के समग्र ढांचागत विकास में योगदान मिलेगा।

*****