विकसित भारत संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम को मिल रहा अपार जनसमर्थन
चंडीगढ़, (KK)- शासन में पारदर्शिता व जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को निरंतर धरातल पर उतारा जा रहा है। सरकार के इन गंभीर प्रयासों को आमजन का भी निरंतर सहयोग मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम में ऑन दा स्पॉट सेवाओं से ग्रामीणों में उत्सव व संतुष्टि का माहौल है। मंगवालर की सुबह यह यात्रा के पटौदी खंड के गांव मंगवाकि पहुँचने पर स्थानीय महिला सुबल की मौके पर ही पेंशन बनाकर उन्हें विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता द्वारा पेंशन के कागज़ सौंपे जाने पर सुबल के चेहरे पर संतोष के भाव थे। वहीं गांव मंदपुरा में स्वामित्व योजना के लाभार्थी सरजीत को उनकी लाल डोरा की भूमि की रजिस्ट्री के कागज़ दिए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं और आज़ादी के सौ वर्ष तक विकसित भारत की परिकल्पना लिए यह संकल्प यात्रा देश प्रदेश की प्रत्येक पंचायत में पहुँच रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और यह संकल्प एक शब्द मात्र नहीं है, बल्कि देश के करोड़ों गरीबों को सबके बराबर लाने का एक पुनीत विचार है। विधायक श्री जरावता ने कहा कि यह यात्रा हरियाणा के गांव - गांव पहुंच रही इस गौरवशाली यात्रा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक नया अध्याय जोड़ते हुए यात्रा के साथ जनसंवाद कार्यक्रम करने की भी पहल की है। उन्होंने कहा कि सरकार विगत नौ वर्षों से हरियाणा में गरीब, पिछड़ो के उत्थान के लिए धरातल पर काम कर रही है।
मनोहर सरकार का एक ही उद्देश्य है कि प्रदेश में अंतिम व्यक्ति तक उसके लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बिना किसी अवरोध के पहुँचे। इस पूरी प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ने स्वयं जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की थी जिसमे वे सीधे आम नागरिकों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं की जनसुनवाई कर रहे हैं। अब इसी क्रम में जिला प्रशासन को दिए गए निर्देशों के तहत यात्रा में प्रत्येक गांव में आमजन की समस्याओं को मौके पर ही निवारण किया जा रहा है। साथ ही जिन शिकायतों का निवारण जिला मुख्यालय अथवा राज्य मुख्यालय से होना है उन्हें जनसंवाद पोर्टल पर अपलोड कर उसकी निवारण की प्रक्रिया की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई व दोनों गांवों में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के करने वालों को सम्मानित भी किया। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के साथ सूचीबद्ध भजन मंडलियों ने हरियाणवी रागनियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कुपोषण से बचाव को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से सम्बंधित गांव की आंगनबाड़ी वर्कर ग्रामीण महिलाओं को उचित स्वास्थ्य के लिए पोषण संबंधी जानकारी देने के साथ ही उन्हें विभाग द्वारा चलाये जा रही अन्य योजनाओं के बारे में भी जागरुक कर रही हैं। इस दौरान गांव मंदपुरा में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर राजेश, आंगनवाड़ी वर्कर सुश्मेश, कौशल्या व मिनी द्वारा गर्भवती ललिता को पोषण आहार की थाली भेंट करते हुए गोदभराई की रस्म भी सम्पन कराई गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम में प्रत्येक गांव में साथ साथ चल रही सीएससी मोबाइल वैन मौके पर ही ग्रामीणों की शिकायतों व सेवाओं का निवारण कर रही हैं। वैन के द्वारा आम लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जैसे आयुष्मान भारत, ई-श्रम, पीएम किसान, पीएम किसान सम्मान निधि, चिरायु योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, परिवार पहचान पत्र सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी जा रही है। वीडियो वैन में लगी एलईडी पर लघु फिल्म के तहत उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का संदेश व सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टाल, पीएम उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना, पीला राशन कार्ड एवं अन्य योजनाओं को लेकर लगाए गए हेल्प डेस्क पर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
रौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हमारा संकल्प विकसित यात्रा के तहत पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। यात्रा के तहत सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी स्टॉल लगाकर लोगों की समस्या का हल करने का प्रयास कर रहे हैं। यदि किसी कारण से कोई कार्य नहीं हो सकता, उसकी जानकारी भी लोगों को दी जाती है। उन्होंने कहा कि यदि देश एवं प्रदेश में विकास हुआ है तो वह देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हुआ है।
मंगलवार को प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव गुढ़ा व रसीन में आगाज हुआ। गांव में पहुंचे विधायक श्री हरविंद्र कल्याण व यात्रा का ग्रामीणों ने अभिनन्दन किया। सरकार की योजनाओं को जन -जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विधायक श्री हरविंद्र कल्याण ने योजनाओं के बारे में बारीकी से लोगों को जानकारी दी। केंद्र व प्रदेश सरकार के नौ साल के कार्यकाल में सरकार ने हर वर्ग को लाभ देने के लिए योजनाएं तैयार की हैं। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को विधायक ने सम्मानित किया। वहीं प्रशासन की ओर से भी स्टॉल लगाई गई और लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया।
विधायक श्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की डबल इंजन सरकार प्रदेश में अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करते हुए अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित कर रही है। विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी समाज के वंचित व अंतिम वर्ग तक पहुंच रही है। विधायक श्री सुभाष सुधा मंगलवार को गांव घराड़सी में आयोजित विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में नागरिकों से 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलाया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के अंतर्गत मंगलवार को जिला रेवाड़ी के गांव माजरा गुरदास, करनावास, मोतला कलां, मोतला खुर्द, छुरियावास, राजपुरा खालसा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभान्वित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई।
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के तहत कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव मोतला कलां व मोतला खुर्द में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कोसली के विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया और राष्ट्र इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ 140 करोड़ देशवासियों के विकास की यात्रा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व भर में भारत की छवि एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरी है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र है।
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को विकसित बनाने के साथ-साथ समर्थ बनाने के संकल्प पर काम कर रहे हैं। उनका लक्ष्य महिला, युवा, किसान से लेकर गरीब परिवार का उत्थान है, ताकि यही ताकत पूरी दुनिया के सामने मिसाल बने। उन्होंने कहा कि आज योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग, हर समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है, जिससे जनता-जनार्दन में सन्तुष्टि का भाव है।
हरियाणा के उच्च शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हिन्दुस्तान को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प लें। उन्होंने कहा कि सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन-संवाद कार्यक्रमों में अपार जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
श्री मूलचंद शर्मा आज फरीदाबाद के सैक्टर-22 व 23 के सामुदायिक भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि आमजन को सरकार द्वारा दी जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों के कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंप में पहुंचने वाले लोगों की समस्याओं को मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।
भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को रतिया उपमंडल के गांव नागपुर पहुंची। रतिया के विधायक श्री लक्ष्मण नापा ने ग्रामीणों संग विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने सरकारी योजनाओं को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन करते हुए योजनाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही सरकारी योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें।
विधायक श्री लक्ष्मण नापा ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च करके विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रतिया विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की धनराशि से सभी गांवों में विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागपुर से चार गांवों हुकमावाली, हड़ौली, बीराबदी आदि की सडक़ों की मुरम्मत व निर्माण आदि की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिस पर 25 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। हड़ौली गांव के जलघर के नवीनीकरण पर 3 करोड़ 68 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी, जिससे नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल उपलब्ध होगा। गांव मुसाअली में 2 करोड़ 70 लाख रुपये से जलघर का नवीनीकरण किया जाएगा। पानी की लाइन बिछाने के कार्य पर 3 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि खर्च की जाएगी।