राजमुंदरी हवाई अड्डे पर 10 दिसंबर को नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी जाएगी
आरएस अनेजा, नई दिल्ली
आंध्र प्रदेश में राजमुंदरी को जल्द ही उन्नत हवाई सुविधाएं और आधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी। यहां एक नए टर्मिनल भवन की आधारशिला 10 दिसंबर, 2023 को केंद्रीय इस्पात और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. वी. के. सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में रखी जाएगी।
राजमुंदरी भारत के तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है और 'आंध्र प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी' है। आंध्र प्रदेश का यह शहर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, व्यापार और पर्यटन आकर्षणों के कारण हवाई यात्रा के लिए महत्वपूर्ण संभावनाएं रखता है। हवाई यात्रा संबंधी इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास इसकी कनेक्टिविटी और पहुंच को काफी बढ़ा सकता है।
इस हवाई अड्डे पर यात्री यातायात की तेज बढ़ोतरी और मौजूदा टर्मिनल भवन के सैचुरेशन को देखते हुए 17,029 वर्ग मीटर के अतिरिक्त क्षेत्र में टर्मिनल भवन का विस्तार करने की योजना बनाई गई है। राजमुंदरी हवाई अड्डे का विस्तार 350 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। विस्तार के बाद इस टर्मिनल बिल्डिंग का कुल क्षेत्रफल 21,094 वर्गमीटर हो जाएगा जो पीक आवर्स के दौरान 2100 यात्रियों और सालाना 30 लाख यात्रियों को सेवाएं दे पाएगा। राजमुंदरी वर्तमान में तीन शहरों यानी हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु से जुड़ा हुआ है और प्रति सप्ताह 126 उड़ानों की आवाजाही संभालता है।
हवाई अड्डे के प्रस्तावित विस्तार में 28 चेक-इन-काउंटर, आगमन के लिए चार कन्वेयर बेल्ट (मौजूदा टर्मिनल को आगमन में परिवर्तित करना), आठ एक्स-बीआईएस मशीनें, तीन एयरोब्रिज और पर्याप्त संख्या में एफ एंड बी और रिटेल आउटलेट जैसी यात्री सुविधाएं होंगी। इस नए टर्मिनल भवन में सुगम्य भारत अभियान के मानकों के अनुसार दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं भी शामिल की गई हैं। हवाई अड्डे का शहर की तरफ का क्षेत्र भी 600 (लगभग) कारों की पार्किंग के लिए अपग्रेड किया जाएगा।
इस प्रस्तावित भवन को ऊर्जा कुशलता के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है क्योंकि इसमें प्राकृतिक प्रकाश के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
राजमुंदरी की समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक प्रस्तुति इस नए टर्मिनल भवन के साथ मिलकर उसे भारत घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य बना देगी।
इस हवाई अड्डे का नव उन्नत टर्मिनल भवन राज्य के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे हवाई कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यहां आने वाले यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इससे क्षेत्र के उद्योग और अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी।
राजमुंदरी हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखना आंध्र प्रदेश के विमानन क्षेत्र के कायापलट और राजमुंदरी को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आंध्र प्रदेश के भव्य स्थापत्य के साथ यहां की अत्याधुनिक सुविधाएं दुनिया भर के यात्रियों पर एक गहरा असर छोड़ेंगी।
***