Har Samay News ( हर समय न्यूज )

View Original

"वीर सावरकर को समझने के लिए खड़गे जी के बेटे को दोबारा जन्म लेना होगा, वीर सावरकर पर किसी को टिपप्णी करने का अधिकार नहीं" - गृह मंत्री अनिल विज

चंडीगढ़, (KK) - हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वीर सावरकर को समझने के लिए खड़गे जी के बेटे को दोबारा जन्म लेना होगा। वीर सावरकर पर किसी को टिपप्णी करने का अधिकार नहीं है। वीर सावरकर ने जो देश के लिए किया उनके आसपास भी खड्गे या उनके बेटे ने नहीं किया।

उन्होंने आज मीडिया कर्मियों द्वारा मल्लिकार्जुन खड्गे के बेटे प्रियांक खड्गे द्वारा वीर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में पलटवार किया।

अनुछेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में उग्रवादियों की घटनाओं में 70 प्रतिशत कमी आई - विज

आरजेडी प्रमुख लाल यादव ने कहा कि पीओके और जम्मू-कश्मीर में हमलों का जिम्मेदार अमित शाह है के संबंध में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अनुछेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में उग्रवादियों की घटनाओं में 70 प्रतिशत कमी आई है जोकि बहुत बड़ी उपलब्धि है। मगर विपक्ष को भरा हुआ नहीं बल्कि खाली गिलास दिखाई देता है।

यदि अमित शाह जी ने पीओके वापस लेने के लिए कहा है तो यह निश्चित तौर पर वापस लिया जाएगा - विज

अधीर रंजन के पीओके वापस लेने के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यदि अमित शाह जी ने पीओके वापस लेने के लिए कहा है तो यह निश्चित तौर पर वापस लिया जाएगा। मगर, समय निर्धारण अधीर रंजन को नहीं बल्कि अमित शाह करेंगे।

तीन प्रदेशों के चुनाव नतीजों में कांग्रेस का सब कुछ बह गया - विज

भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि हरियाणा के साथ लगते राजस्थान विधानसभा की 34 सीट कांग्रेस ने जीती और आने वाले हरियाणा चुनावों में इसका फायदा होगा के संबंध में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि तीन प्रदेशों के चुनाव नतीजों में कांग्रेस का सब कुछ बह गया और बहते हुए पानी में यह टुकड़े ढूंढ रहे हैं। इनको राजस्थान, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में जड़ों से उखाड़कर फेंक दिया गया है।

गृह मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला में लोगों की समस्याओं को सुना

इधर, गृह मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला में अपने आवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुना। सिरसा, बहादुरगढ़, नारनौंद, हिसार व अन्य कई जिलों से आए किसान व जमींदारों ने गृह मंत्री अनिल विज से उनके आवास पर मुलाकात करते हुए माइनिंग विभाग के खिलाफ शिकायत सौंपी। उन्होंने कहा कि खेत से मिट्‌टी निकालने व अन्य छोटी-छोटी बातों को लेकर उनके चालान विभाग द्वारा किए जा रहे हैं। उनका कहना था कि खेत को समतल करने के लिए भी थोड़ी मिट्‌टी निकालने पर भी उनके भारी-भरकम चालान किए जा रहे हैं और नियमों की आड़ में उन्हें परेशान कर रहे हैं। उन्होंने किसान की मिट्‌टी को माइनिंग से अलग करने की मांग उठाई। गृह मंत्री अनिल विज ने माइनिंग विभाग को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी तरह, हरियाणा सेवानिवृत्त अध्यापक संघ द्वारा गृह मंत्री अनिल विज को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मंत्री ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। शहजादपुर से आई महिला ने उनके साथ मारपीट व अभद्रता के मामले में दर्ज केस में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की जिस पर गृह मंत्री ने एसपी अम्बाला को कार्रवाई के निर्देश दिए।

वहीं, करनाल से अल्फा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के निवासियों ने स्थानीय बिल्डर पर उनसे धोखाधड़ी के आरोप लगाए। उनका आरोप था कि उनके प्लाटों को बिल्डर ने अन्य लोगों को भी बेचा है। यमुनानगर से आई महिला ने उसके बच्चों द्वारा उसे घर से निकालने की शिकायत दी। नूंह से आए व्यक्ति ने मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने, गांव दुखेड़ी निवासी व्यक्ति ने क्षेत्र में नालियों को पुन: बनाने व अन्य शिकायतें आई जिन पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

-----------------------