गृह मंत्री अनिल विज का राहुल गंाधी पर तंज-‘‘रामलहर उसी को महसूस होती है जो राम जी को मानता है। जो राम जी को मानता ही नहीं है उसे क्या पता कि कौन सी लहर आ रही है और कौन सी जा रही है’’

गृह मंत्री अनिल विज का राहुल गंाधी पर तंज-‘‘रामलहर उसी को महसूस होती है जो राम जी को मानता है। जो राम जी को मानता ही नहीं है उसे क्या पता कि कौन सी लहर आ रही है और कौन सी जा रही है’’

विज का राहुल गांधी पर कटाक्ष- ‘‘वो (राहुल गांधी) तो इतने ज्ञानी पुरूष है कि स्टोव में कोयले डालकर जलाते हैं’’

‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों और सुप्रीम कोर्ट के आदेष से 500 साल पहले किए गए अपमान का हमने राममंदिर बनाकर बदला ले लिया’’- विज

चण्डीगढ, (KK) - हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘रामलहर उसी को महसूस होती है जो राम जी को मानता है। जो राम जी को मानता ही नहीं है उसे क्या पता कि कौन सी लहर आ रही है और कौन सी जा रही है’’। श्री विज ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘वो (राहुल गांधी) तो इतने ज्ञानी पुरूष है कि स्टोव में कोयले डालकर जलाते हैं। उनका ज्ञान तो सारे विष्व में जा रहा है कि स्टोव में कोयले डालकर जलाया जाएगा’’।

श्री विज आज यमुनानगर में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के उपरांत मीडिया कर्मियों द्वारा ‘राहुल गांधी देषभर में घूम रहे हैं और कह रहे है कि राम लहर नहीं हैं’, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

आयोध्या जी में बनाए गए राममंदिर के संबंध में पूछे गए प्रष्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ‘‘500 साल पहले बाबर ने हमें अपमानित करने के लिए हमारे मंदिर को ध्वस्त किया था और अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों और सुप्रीम कोर्ट के आदेष से उस अपमान का हमने उसी स्थान पर मंदिर बनाकर उसका बदला ले लिया हैं, इसलिए सारे देष में बहुत ही खुषी हैं’’।

‘‘भूपेन्द्र हुडडा और एसआरके ग्रुप अलग-अलग चल रहे, मुझे नहीं लगता कि यह इकटठे हो सकते हैं’’- विज

भूपेन्द्र सिंह हुडडा और एसआरके (षैलजा-रणदीप-किरण) ग्रुप अलग-अलग यात्राएं निकाल रहे हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हुडडा साहब अपनी घोषणाएं कर देते हैं और ये हमारी किसी मिटिंग में तय ही नहीं हुआ। ये दोनों गु्रप अलग-अलग चल रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि यह इकटठे हो सकते हैं’’।

राज्यभर में 162 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को दोबारा निर्मित करने के लिए विभाग द्वारा राषि जमा करवा दी- विज

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों तथा सेवाओं के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं तथा ढांचागत को बेहतर करना चाहते हैं, जिसके तहत जितने भी टूटे-फूटे अस्पताल भवन हैं, उन्हें नया बनाना चाहते हैं। इसी कडी में राज्यभर में 162 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को दोबारा निर्मित करने के लिए विभाग द्वारा राषि जमा करवा दी गई हैं। इसके अलावा, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र और अंबाला में भी अस्पताल बनाया है इत्यादि जगह भी अस्पताल बन रहे है। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पतालों में लोगों को उच्च स्तरीय सेवाएं उपलब्ध हो सके और हम हर अस्पताल में सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्टासाउंड लगाना चाह रहे हैं। सभी जिलों में डायलसिस की सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अलावा, चार कैथलैब लगाए गए हैं तथा अन्य जगहों पर भी कैथलैब लगाने के लिए टेंडर दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देष, डाक्टर व अन्य श्रेणी के कर्मियों की भर्ती करवाई जाए- विज

डाक्टरों की कमी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हाल ही में हमने 900 डाक्टर भर्ती किए थे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि जहां-जहां भी डाक्टर व अन्य श्रेणी के कर्मियों की कमी है उनकी भर्ती करवाई जाए।

ट्रामा सेंटर के लिए योजना बनाई जा रही है- विज

हरियाणा में ट्रामा सेंटर बनाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा में ट्रामा सेंटर को बनाने के बारे में भी सोचा जा रहा है लेकिन हम ट्रामा सेंटर वहीं पर बनाना चाहते हैं जहां पर अस्पताल हो ताकि डाक्टर वहां पर सभी तरह के कार्य कर सकें और इसके लिए योजना बनाई जा रही है।

आज हमने 75वां गणतंत्र दिवस मनाया है - विज

उन्होंने कहा कि आज हमने 75वां गणतंत्र दिवस मनाया है। आजाद होने के बाद हमने अपने देष में प्रजातांत्रिक व्यवस्था का चयन किया था। संविधान सभा ने संविधान बनाया और आज के दिन अंगीकार किया गया। हमारी प्रजातांत्रिक व्यवस्था बहुत ही मजबूत है। विष्व में भारत के लोकतंत्र के बारे में बताया जाता हैं।

-------

Previous
Previous

*पिछले लगभग साढ़े 9 साल में वर्तमान राज्य सरकार ने जिस तरह की पारदर्शी व्यवस्था बनाई, सच्चा प्रयास किया, जनभागीदारी को बढ़ावा दिया, उसने असंभव को भी संभव कर दिखाया - गृह मंत्री अनिल विज*

Next
Next

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने 75वें गणतंत्र दिवस पर परेड का निरीक्षण किया