आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता का किसान आंदोलन को समर्थन

चंडीगढ़, 8 फरवरी - आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने किसानों के दिल्ली कूच को समर्थन देते हुए कहा देश का किसान दिल्ली आना चाहता है और खट्टर सरकार उन्हें रोकना चाहती है। आम आदमी पार्टी प्रदेश के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने किसान नेताओं को धमकियां दी हैं कि वे आंदोलन से दूर रहें। आंदोलन में शामिल होने से रोकने के लिए नोटिस भेजे गए हैं, वहीं कोई भी नुकसान होने पर संपत्ति कुर्क करने की धमकी भी दी गई है। आम आदमी पार्टी किसानों के साथ ज्यादती नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था, लेकिन 10 साल में किसानों के कर्ज दुगना करने का काम किया। खट्टर सरकार में न किसानों को मुआवजा मिलता है और न ही फसलों का रेट मिलता है। प्रधानमंत्री ने काले कानूनों को निरस्त करते समय एमएसपी का कानून बनाने का वादा किया था, लेकिन संसद में आज तक भी एमएसपी का जिक्र नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के 13 फरवरी से शुरू होने वाले किसान आंदोलन को समर्थन करती है। लोकतंत्र में सभी को प्रदर्शन करने का अधिकार है। किसानों को बिना किसी डर के अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का हक है। खट्टर सरकार किसानों को दिल्ली जाने से रोकना चाहती है। सरकार की किसानों के प्रति कोई भी ज्यादती सहन नहीं की जाएगी।

Previous
Previous

रोजगार के लिए धरना दे रहे छात्रों को आप वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा का समर्थन

Next
Next

लोकसभा आम चुनावों के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 25 हजार रुपये होगी, नकद या ट्रेजरी के माध्यम से ही स्वीकार्य होगी