Har Samay News ( हर समय न्यूज )

View Original

डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से किया जाए ताकि नागरिकों को जल्द उड़ान सेवा का लाभ मिले : अनिल विज

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में सिविल एन्कलेव (डोमेस्टिक एयरपोर्ट) निर्माण कार्य तेजी से किया जाए ताकि नागरिकों को अम्बाला से जल्द उड़ान सेवा का लाभ मिल सके।

विज अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन के निकट सिविल एन्कलेव (डोमेस्टिक एयरपोर्ट) के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य को लेकर जानकारी हासिल की और क्या-क्या कार्य अब तक पूरे हो चुके हैं और क्या शेष रह गए हैं उनपर चर्चा की। उन्होंने डोमेस्टिक एयरपोर्ट में एंट्रेंस एरिया, पार्किंग, कैंटीन, मुख्य टर्मिनल सहित अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से यात्रियों को चेक-इन करने के उपरांत बस में बिठाने एवं एयरपोर्स स्टेशन के अंदर तक जाने वाले रास्ते के निर्माण संबंधी जानकारी भी ली।

पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रितेश अग्रवाल ने पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि टर्मिनल में 50 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है और शेष कार्य को भी आगामी कुछ माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने डोमेस्टिक एयरपोर्ट में बाउंड्री वॉल, पार्किंग एरिया, मुख्य बिल्डिंग, एंट्रेंस रोड, वॉटर टैंक सहित यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।

पूर्व मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला को मिला उड़ान योजना का लाभ 

गौरतलब है कि पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के अथह प्रयासों से अम्बाला में भारत सरकार की आरसीएस (रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम) उड़ान योजना के तहत अम्बाला छावनी में सिविल एन्कलेव डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है जिसका नागरिकों को लाभ मिलेगा। अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन के ठीक साथ 20 एकड़ भूमि निर्माण के लिए रक्षा मंत्रालय से सिविल एविएशन विभाग को दी गई थी। हरियाणा सरकार की ओर से 20 एकड़ भूमि के बदले रक्षा मंत्रालय को 133 करोड़ रुपए ट्रांसर्फर किए गए थे।

 साढ़े 16 करोड़ रुपए की लागत से डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है जहां से यात्री चेक-इन एवं चेक-आउट कर सकेंगे। विमान के टेक-ऑफ एवं लैंडिंग के लिए अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन की हवाई पट्टी का इस्तेमाल होगा। घरेलू हवाई अड्डे का फायदा हरियाणा के साथ लगते हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के यात्री भी कर सकेंगे, जिन्हें यहां से अलग-अलग शहरों के लिए विमान सेवा मिलेगी।

इससे पहले बीते वर्ष 15 अक्टूबर को अम्बाला छावनी में एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया था।