डॉ अजय सिंह चौटाला 1 अप्रैल को करेंगे उकलाना हलके के 4 गांवों के दौरे

जेजेपी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों में डॉ अजय सिंह चौटाला के दौरे को लेकर पूरा उत्साह: पूर्व मंत्री अनूप धानक

हिसार, 29 मार्च।

प्रदेश के पूर्व श्रम मंत्री अनूप धानक ने शुक्रवार को गांव बिठमड़ा, सुरेवाला, चमारखेड़ा, भेरी अकबरपुर के जेजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पूर्व मंत्री अनूप धानक ने कहा कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला 1 अप्रैल सोमवार को उकलाना हलके के गांवों में दौरे पर आएंगे। इस दौरान डॉक्टर अजय सिंह चौटाला गांव बिठमड़ा, सुरेवाला, चमारखेड़ा, भेरी अकबरपुर में पहुंचेंगे तथा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के आवास व प्रतिष्ठान पर जलपान करेंगे और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में डॉक्टर अजय सिंह चौटाला के दौरे को लेकर पूरा उत्साह बना हुआ है और गांवों में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। बैठक में पूर्व मंत्री अनूप धानक ने गांव बिठमड़ा, सुरेवाला, चमारखेड़ा, भेरी अकबरपुर के कार्यकर्ताओं के साथ डॉक्टर अजय सिंह चौटाला के दौरे को लेकर विचार विमर्श किया और ड्यूटियां लगाई। पूर्व श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि जेजेपी जननायक ताऊ देवीलाल के दिखाए रास्ते पर चलने वाली पार्टी है और 36 बिरादरी के लोगों को साथ लेकर चलती है। ताऊ देवीलाल ने हमेशा किसान, मजदूर, गरीब के हितों की लड़ाई लड़ी थी और जेजेपी ताऊ देवीलाल के सपनों को साकार करने के लिए कार्य कर रही है।

इस मौके पर जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजु राम, हल्का अध्यक्ष अनिल बालकिया, युवा हलकाध्यक्ष नरेश पूनिया, महिला हलकाध्यक्ष सपना, धर्मपाल सरपंच, सतपाल राठी, अनूप चेयरमैन, होशियार सिंह बिठमड़ा, अजीत सिहाग, जगबीर, रोहताश कंडूल, विकास सोनी, हरपाल सिंह, मा. रामफल सहरावत, धूपसिंह थाकन, बबलु गोदारा, भूरिया, संदीप कुंडू, सतीश पूनिया, जगदीप कुंडू, नेकीराम श्योराण, सुभाष, नन्हा किरोड़ी, विक्रम, अमी सिंह, नन्हू, तेजा किरोड़ी, राहुल गोदारा, बली सरसाना, रणसिंह राड़, सोनू चमारखेड़ा, शेरसिंह बैरागी, धोलिया, हरिकेश, सुनील भेरियां आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो कैप्शन: प्रदेश के पूर्व श्रम मंत्री अनूप धानक उकलाना में जेजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए।

Previous
Previous

400 पार का नारा देने वाली भाजपा को कांग्रेस से उधार लेने पड़ रहे हैं अपने उम्मीदवार: अभय सिंह चौटाला

Next
Next

इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लाडवा के गांवों और वार्डों में दौरे शुरू