Har Samay News ( हर समय न्यूज )

View Original

टर्निंग 18 और यू आर द वन स्लोगन से युवाओं को वोटिंग की प्रेरणा दे रहा है भारत निर्वाचन आयोग

टर्निंग 18 और यू आर द वन स्लोगन से युवाओं को वोटिंग की प्रेरणा दे रहा है भारत निर्वाचन आयोग

हर एक नया मतदाता 25 मई को पोलिंग बूथ पर अवश्य जाएं, प्रशासन का रहेगा प्रयास- जिला निर्वाचन अधिकारी

चंडीगढ़, (KK)- भारत निर्वाचन आयोग ने युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने और अपना वोट बनवाने के लिए टर्निंग 18 और यू आर द वन जैसे स्लोगन देकर सोशल मीडिया के जरिए एक अनूठी पहल की है। मतदाताओं की जागरूकता के लिए निर्वाचन आयोग इस बार फील्ड में ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी पूर्णतः सक्रिय है।

यमुनानगर के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग का इस बार मतदान के लिए नए मतदाताओं को आकर्षित करने पर पूरा जोर है। जो युवा 18 से 30 साल की आयु के हैं, उनके लिए आयोग ने मतदान करने पर यू आर द वन के नाम से नया स्लोगन दिया है। ये युवा अपने मत का प्रयोग कर उंगली पर लगे स्याही के निशान सहित यू आर द वन लिखकर सोशल मीडिया में फोटो अपलोड कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं कि पहली बार मतदाता सूची में शामिल हुए युवा बूथ पर जाकर अपना वोट डालकर आए और लोकतंत्र के पावन यज्ञ में अपनी आहुति अर्पित करें। उन्होंने कहा कि टर्निंग 18 का अर्थ है कि युवा अब अपनी नई भूमिका निभाते हुए जिम्मेदारी के साथ वोट करें और अपने मनपसंद जनप्रतिनिधि को चुनें।

उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी संख्या में जिला के युवाओं ने अपने वोटर आईडी कार्ड बनवा कर मतदाता सूची में नाम लिखवाया है। प्रशासन का प्रयास है कि जिन युवाओं के नए वोट बने हैं, वे सभी 25 मई को पोलिंग बूथ पर जाकर वोट करें, जिससे कि उन्हें अपनी नई जिम्मेदारी का एहसास हो सके। पहली बार वोट देना हर एक नौजवान के लिए एक नया अनुभव है और इसे अवश्य हासिल करना चाहिए। चुनाव का पर्व-देश का गर्व की थीम पर निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम तैयार किया है। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को भ्रामक समाचारों के प्रति सचेत रहने के लिए सोशल मीडिया में नई शुरुआत की है, जिसमें बताया जाता है कि फर्जी समाचार कौन से हैं और इनसे मतदाताओं को सावधान रहना चाहिए।