Har Samay News ( हर समय न्यूज )

View Original

‘‘आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है हम डंके की चोट पर तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएंगें’’ - पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

‘‘आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है हम डंके की चोट पर तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएंगें’’ - पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

‘‘भाजपा हमेशा से तैयार रहती है क्योंकि हमारे कार्यकर्ताओं को दूसरी पार्टियों की तरह बैरकों में नहीं भेजा जाता, ये हमेशा फील्ड में रहते है और काम करते हैं’’- अनिल विज

‘‘कांग्रेस के हौंसले गिरे हुए हैं और लोग छोड-छोड कर भाग रहे हैं’’- विज

‘‘आम आदमी पार्टी जैसी चीज अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है’’- विज

‘‘जेजेपी पार्टी का खेल खत्म हो चुका है’’ - विज

दुष्यंत चौटाला को सॉलिड ब्यान देने चाहिए- विज

हाथरस घटना के लिए जांच समिति बनाई है, दोष अनुसार सजा मिलेगी- विज

नई दिल्ली/चण्डीगढ, (KK)- हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज कहा कि ‘‘आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है और भाजपा हमेशा से तैयार रहती है क्योंकि हमारे कार्यकर्ताओं को दूसरी पार्टियों की तरह बैरकों में नहीं भेजा जाता। ये हमेशा फील्ड में रहते है और काम करते हैं और हम डंके की चोट पर तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएंगें’’।

श्री विज आज यहां नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे।

‘‘कांग्रेस के हौंसले गिरे हुए हैं और लोग छोड-छोड कर भाग रहे हैं’’- विज

कांग्रेस के 70 पार दावे के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘उनके (कांग्रेस) हौंसले गिरे हुए हैं और कार्यकर्ताओं के हौंसले उठाने के लिए इस प्रकार की झूठी-सच्ची बातें की जाती हैं, जबकि लोग छोड-छोड कर भाग रहे हैं’’। उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने एक वीडियो देखी है जिसमें ये (हुडा साहब) हाथ जोडते हुए कह रहे हैं कि मेरी पार्टी छोडकर मत जाना। फिर भी इनके पिंजरे को तोड कर लोग कूद जाते हैं। इसका मतलब ये अपनी पार्टी को संभाल नहीं पा रहे हैं और जिस प्रकार से ये (हुडा साहब) अपने विधायकों व नेताओं के सामने गिडगिडा रहे हैं उससे लगता है कि अभी तो आने वाले समय में इनकी पार्टी का ओर भी बुरा हाल होने वाला है’’।

‘‘आम आदमी पार्टी जैसी चीज अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है’’- विज

आम आदमी पार्टी हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव लडने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘आम आदमी पार्टी जैसी चीज अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। दिल्ली में आप सात की सात सीटें हारी हैं, हरियाणा में भी एक सीट पर ये खडे थे वहां से भी हारे है क्योंकि दावे करने में इनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता और अब ये पार्टी पूरी तरह से फिनिश है’’।

‘‘जेजेपी पार्टी का खेल खत्म हो चुका है’’ - विज

जेजेपी के सरकार बनाने के दावे के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘दावा तो कोई भी कर दें, लेकिन लोकसभा में उनका क्या रहा है, उसके बारे में बतांए कि उनको कितनी वोट मिली, उनके उम्मीदवारों का क्या हाल रहा, परंतु इनका (जेजेपी पार्टी) खेल खत्म हो चुका है’’।

दुष्यंत चौटाला को सॉलिड ब्यान देने चाहिए- विज

राज्यसभा में उम्मीदवार उतारने के संबंध में दुष्यंत चौटाला द्वारा भाजपा-कांग्रेस की मिलीभगत के आरोप के संबंध में उन्होंने कहा कि ‘‘चुनाव जब होगा तभी पता लगेगा, हायपोथैटिकली ऐसे बोलना ठीक नहीं। कांग्रेस व भाजपा ने कोई घोषणा भी नहीं की हैं, अभी तो कुछ भी नहीं है। इस प्रकार के ब्यान नहीं देने चाहिए सॉलिड ब्यान देने चाहिए’’।

हाथरस घटना के लिए जांच समिति बनाई है, दोष अनुसार सजा मिलेगी- विज

राहुल गांधी के हाथरस दौरे के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ये एक दर्दनांक घटना हुई है और सभी उनसे सहानुभूति है, ये अच्छी बात है और हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वहां पर डटे हुए हैं और पूरी तरह से कार्यवाही कर रहे हैं। इस घटना के संबंध में जांच समिति भी बनाई है और वह बार-बार कह रहे हैं जो भी इसमें दोषी है उसको उस अनुसार सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी वहां पर गए हैं तो गलत बात नहीं हैं’’।

----------