प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत बनाना चाहते है और जिस रथ पर चढ़कर वह इसे बनाना चाहते है उस रथ के पहिए हम 140 करोड़ देशवासी है : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत बनाना चाहते है और जिस रथ पर चढ़कर वह इसे बनाना चाहते है उस रथ के पहिए हम 140 करोड़ देशवासी है : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

मन की बात कार्यक्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि अंतरिक्ष में किस प्रकार हमारे वैज्ञानिक कार्य कर रहे हैं, विशेष तौर पर किसान व जवानों के लिए भारतीय सैटेलाइट काम कर रहे है : पूर्व मंत्री अनिल विज

राहुल गांधी कश्मीर में पैर रखने से पहले स्पष्टीकरण दें कि अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर में लगाना चाहते है या हटाना : अनिल विज

चुनाव आयोग बेशक दो-तीन दिन पहले चुनाव करा दें, हमारी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार : अनिल विज

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी की शास्त्री कालोनी स्थित अपने बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कार्यकर्ताओं के साथ सुना

चंडीगढ़, 25 अगस्त - हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अम्बाला छावनी विधायक श्री अनिल विज ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सन् 2047 तक देश को विकसित भारत बनाना चाहते है और जिस रथ पर चढ़ कर वह इसे बनाना चाहते हैं उस रथ के पहिए हम है और हमारी संख्या 140 करोड़ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से हमारे तन, मन, धन को ठीक करना चाहते हैं।

श्री विज आज अम्बाला छावनी की शास्त्री कालोनी स्थित अपने बूथ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का कार्यकर्ताओं के साथ लाइव प्रसारण सुनने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि अंतरिक्ष में किस प्रकार हमारे वैज्ञानिक कार्य कर रहे हैं। विशेष तौर पर किसान व जवानों के लिए भारतीय सैटेलाइट काम कर रहे है। पहले हम विदेशी सेटेलाइट पर निर्भर रहते थे, मगर अब स्वदेशी सेटेलाइट तैयार हो रहे है और हम आत्मनिर्भर बन रहे हैं। अन्य विषयों पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विचार व्यक्त किए है और लोगों को उन्होंने आह्वान किया है कि हम देश को मजबूत बनाए।

इससे पहले शास्त्री कालोनी बूथ पर पहुंचने पर पूर्व मंत्री अनिल विज का स्थानीय कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।

राहुल गांधी कश्मीर में पैर रखने से पहले स्पष्टीकरण दें कि अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर में लगाना चाहते है या हटाना : पूर्व मंत्री अनिल विज

वहीं, पत्रकारों द्वारा जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस द्वारा अनुछेद 370 को लेकर दिए बयान पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस 370 नहीं हटा सकती क्योंकि वह एक प्रदेश की पार्टी है, मगर वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछना चाहते है कि वह स्पष्ट करें कि 370 के बारे में कांग्रेस की राय क्या है। क्या कांग्रेस 370 को लगाना चाहते है या 370 जो हटा दी गई है जिससे प्रदेश में 70 प्रतिशत शांति आ गई है, जो रोज वहां कत्लेआम होता था वह खत्म हो गया या उसे दोबारा लगाना चाहते है। राहुल गांधी कश्मीर में पैर रखने से पहले इस बात पर अपना स्पष्टीकरण दें।

यूनिफाइड पेंशन स्कीम का पूर्व मंत्री अनिल विज ने स्वागत किया

केंद्र द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लागू करने पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा निर्णय हुआ है। केंद्र के सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा और केंद्र ने कहा है कि राज्य सरकार भी इसे अडॉप्ट करें।

विनेश फौगाट को टिकट पर पूर्व मंत्री विज बोले, “यह उनका विषय है, हमारी पार्टी किसे टिकट देगी यह हमारा विषय”

भाजपा नेता व बाक्सर विजेंद्र द्वारा विनेश फौगाट को टिकट देने की बात पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि कौन पार्टी किसको टिकट देती है यह उनका विषय है, हमारी पार्टी किसे टिकट देती है यह हमारा विषय है। हम अपने अच्छे से अच्छे लोगों को टिकट देंगे और इसके लिए दो दिवसीय मैराथन मीटिंग हुई है। मीटिंग में हमने पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को रेफर कर दिया है।

चुनाव आयोग बेशक दो-तीन दिन पहले चुनाव करा दें, हमारी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार : अनिल विज

भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने के सवाल पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि चुनाव की तारीख जो घोषित की गई है इसमें एक छुट्‌टी लेने पर पांच छुट्‌टियां होती है। इससे ऐसा डर बना रहता है कि लोग बाहर चले जाते है और इससे मत प्रतिशत गिर जाता है। इस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है, मगर हम केवल चुनाव तारीख आगे बढ़ाने की बात नहीं कर रहे, चुनाव आयोग बेशक दो-तीन दिन पहले चुनाव करा दें, हम तो तैयार है। चुनाव चाहे कल करवा दो, हमारी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

महिला सम्मान के लिए हिंदुस्तान सबसे ज्यादा प्रतिबद्ध, समाज को सुधारने के लिए प्रभावी लोगों को एकमत होकर लोगों के बीच में जाना चाहिए : अनिल विज

महिला अत्याचार पर एनसीपी नेता अजीत पवार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हिंदुस्तान महिलाओं के सम्मान के लिए बहुत ज्यादा प्रतिबद्ध है। द्वापर युग में महाभारत में चीर हरण हुआ था, त्रेता युग में सीता हरण हुआ था और लंका दहन हुआ था, यह हमारी महिलाओं के प्रति प्रतिबद्धता है। महिला अत्याचार के लिए कोई कानून बनाना पड़े बनाना चाहिए, मगर उसके साथ समाज शास्त्रियों, राजनेताओं व धार्मिक नेताओं से वह कहना चाहते है कि समाज को भी बुराईयां मिटाने के लिए जागरूक करो। समाज भी तो ठीक हो और हर जगह डंडे से काम नहीं होता, मगर समाज को सुधारने की ओर कोई बात नहीं कर रहा। जब तक हम सुधरेंगे नहीं, खाली फांसी की रस्सी को देखते रहेंगे तो यह ठीक नहीं होगा। हत्या की सजा बहुत समय से है मगर फिर भी कत्ल हो रहे हैं। इसलिए समाज को सुधारने के लिए प्रभावी लोगों को एकमत होकर लोगों के बीच में जाना चाहिए। उन्हें समाज को जागरूक व सचेत करना चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा नेता विपीन खन्ना, दीपक कौशिक, दीपक भसीन, विवेक जैन, गौरव सोनी, राजेश अग्रवाल, बलित नागपाल, अश्विनी नागपाल, भोला जी, जनक गुमर, राज कुमार डांग, राजेश डांग, राकेश वर्मा, एमएल मोंगा, जीएल बतरा, नरेश शारदता, रवि डांग, तिलकराज चितकारा, सुरेश वधवा, सोनिया देसवाल, कमला खन्ना, अरूणा खेड़ा, वनीता दुग्गल, रेणु सिंह, प्रीति शर्मा, रिया, किरण सोनी, शालू डांग, शालू भसीन, आशा खन्ना, अनु विज, डिंपल अग्रवाल, सुरेंद्र गर्ग, अमित कोहली, दिनेश अग्रवाल, रवि जैन, दिनेश सचदेवा, प्रमोद शर्मा, छोटेलाल, जेपी सिंह, देवेंद्र सिंह, हरतेज साहनी, लक्षमण चोपड़ा, भूषण गुप्ता, अरविंद शर्मा, नोनी, विशाल शर्मा, बलिंद्र शर्मा, अंकुर सहगल, जतिंद्र बंसल, मधु मल्होत्रा आशीमा सोनी व अन्य मौजूद रहे।

-------------

Previous
Previous

"Prime Minister Narendra Modi wants to build a developed India - Former Home Minister Anil Vij

Next
Next

‘‘हमारा संगठन और आरएसएस हमेशा ही मिल कर काम करता है’’- पूर्व गृह मंत्री अनिल विज