Har Samay News ( हर समय न्यूज )

View Original

केयू के यूआईईटी संस्थान के शिक्षकों को ऑटोमोटिव इको फ्रेंडली ब्रेक मैटेरियल के लिए मिला पेटेंट

चंडीगढ़, (KK)- हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय  के यूआईईटी संस्थान के मैकेनिकल विभाग के पाँच शिक्षकों डॉ विशाल अहलावत, डॉ संजय काजल, डॉ सुनील नैन, डॉ अनुराधा व डॉ उपेंद्र ढुल को ऑटोमोटिव इको फ्रेंडली ब्रेक मैटीरियल के लिए पेटेंट मिला है। इस उपलब्धि के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने शिक्षकों को बधाई दी व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान के शिक्षकों को पेटंट मिलना गौरव की बात है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षकों को निरंतर शोध में बेहतर प्रयास करने से सार्थक परिणाम मिल रहे है ।