मेले की मुख्य व छोटी चौपाल पर दिनभर हो रहे हैं रंगारंग कार्यक्रम

मेले की मुख्य व छोटी चौपाल पर दिनभर हो रहे हैं रंगारंग कार्यक्रम

देशी व विदेशी कलाकार गायन, वादन व नृत्य से दे रहे हैं अपनी संस्कृति का परिचय 

चण्डीगढ़, (KK)- सूरजकुंड मेले में देश व विदेश से आए सभी वर्गों के लोग एक सूत्र में बंधे अनेकता में एकता की झलक दिखा रहे हैं। देश के अलग-अलग प्रांत और विश्व के करीब 40 से अधिक देशों से आए शिल्पकार व कलाकार 37वें सूरजकुंड मेले की शान को बनाए रखने में मददगार साबित हो रहे हैं। मेले में एक ओर जहां शिल्पकार अपने हुनर को पर्यटकों के समक्ष रख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अलग-अलग कलाकार भी अपने देश की समृद्ध विरासत, संस्कृति, गायन-वादन-नृत्य कला और वेशभूषा से लोगों का मन मोह रहे हैं। मेले की मुख्य व छोटी चौपाल पर अलग-अलग जगहों से आए कलाकारों ने अपनी-अपनी मन मोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

        अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कोंगो से आए ला-सांजा गु्रप के कलाकारों ने अपने पारंपरिक डांस फॉर्म माकूतानू की शानदार प्रस्तुति दी। थीम स्टेट गुजरात के सिद्धी समुदाय के कलाकारों ने सिद्धी धमाल नामक डांस की जोरदार पेशकश कर दर्शकों का मनोरंजन किया।

असम से आए कलाकारों ने बीहू नृत्य से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा चौपाल पर इथोपिया, जाम्बिया, नाइजिरिया, किर्गिस्तान, केपवर्दे, बेलारूस, सेनेगल, बोटस्वाना आदि देशों के कलाकारों ने अपने-अपने देश के लोकगीतों व पारंपरिक गायन की कला से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

सूरजकुंड मेला परिसर में विभिन्न स्कूली बच्चों की आयोजित किया गया शो एंड टैल और फोटोग्राफी मुकाबला

 सुरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला परिसर में प्रतिदिन अलग-अलग स्कूलों के छात्र-छात्राओं की विभिन्न विषयों की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाकर उनके हुनर को निखारने का कार्य किया जा रहा है।

37वें सूरजकुंड मेले में आज दिखाओ और बताओ की जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता तथा फोटोग्राफी मुकाबला आयोजित करवाया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में अलग-अलग विद्यालयों के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में अरावली इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद के जयदित्या विज ने प्रथम, अराध्या पब्लिक स्कूल तिलपत के संस्कार ने द्वितीय और आइडियल पब्लिक स्कूल फरीदाबाद की स्मृति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, सीनियर वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाडसैंतली के अदित्य ने प्रथम और मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के केशव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में आदर्श पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के सुमित कुमार ने प्रथम, रेयान इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद के गुरसादिक सिंह ने द्वितीय और आदर्श पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के विद्यार्थी सुदिश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ स्मृति चिन्ह देकर मौके पर सम्मानित भी किया गया।

Previous
Previous

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की पंजाब सरकार की कार्यप्रणाली पर हैरानी व प्रष्नचिन्ह- पंजाब सरकार ने नोटिस जारी कर कहा कि “हमारी सीमा में ड्रोन न भेजे”, क्या यह हिंदुस्तान-पाकिस्तान बन गया

Next
Next

निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाना चुनाव आयोग की पहली प्राथमिकता