समाज के सभी वर्गों को समर्पित है प्रदेश सरकार, सरकारी कालेज राजौंद के भवन निर्माण को मिली प्रशासकीय मंजूरी

चंडीगढ़, (KK) - हरियाणा के स्कूल शिक्षा वन एवं पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के प्रति समर्पित सरकार है और पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रदेशवासियों के हितों के लिए कार्य कर रही है। मंत्री कंवर पाल ने यह बात शनिवार को जगाधरी स्थित अपने आवास पर जन समस्याएं सुनते हुए कही। यमुनानगर और आस-पास के जिलों से पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनते हुए मंत्री ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया और शेष के संबंध में विभागाध्यक्षों से फोन पर बात कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को दिशा - निर्देश देते हुए कहा कि व्यापक जनहित के कार्यों के लिए अधिकारियों को अपने स्तर पर ही त्वरित कदम उठाने चाहिए और ऐसे कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न की जाए। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास और पूर्ण पारदर्शिता की सोच के साथ प्रदेश में निरंतर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा गत 9 वर्षों में किए गए सर्वस्पर्शी विकास कार्य तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेशवासियों के जीवन में अद्भुत उत्साह तथा खुशहाली आई है।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा है कि सरकारी कालेज राजौन्द के भवन निर्माण के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा प्रशासकीय मंजूरी प्रदान कर दी गई है। अब लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर डाक्यूमेंट तैयार करके टेंडर लगाया जाएगा। कालेज भवन निर्माण पर 29 करोड़ 18 लाख रुपए की अनुमानित लागत आएगी।

आज यहां जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि राजौन्द में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा रक्षाबंधन अवसर पर कॉलेज की सौगात दी गई थी। इसके बाद शैक्षणिक सत्र 2020-21 से कक्षाएं शुरू कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि कालेज के भवन निर्माण को लेकर पालिका परिसर में जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई थी, जिसके चलते इसी साल जीन्द रोड पर आई.टी.आई. के सामने पंचायती जमीन में कॉलेज भवन की साइट चिन्हित की गई। सरकारी कॉलेज राजौंद के भवन निर्माण के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई है। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा लोक निर्माण विभाग को इस संबंध में टेंडर डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए चिट्ठी लिखी गई है।

कॉलेज भवन निर्माण में भूतल पर प्राचार्य कार्यालय, लिपिक कर्मचारी कक्ष, शिक्षण स्टाफ कक्ष, 4 कक्षा कक्ष, प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, प्रयोगशाला, रसायन प्रयोगशाला, जिम्नेजियम, एनसीसी रूम, बहुउद्देश्यीय हॉल, पुस्तकालय, भाषण कक्ष, कैंटीन, रसोई व स्टाफ, विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार प्रथम तल पर 7 कक्षा कक्ष, 2 कम्प्यूटर कक्ष, 2 प्रयोगशालाएं, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग सामूहिक कक्ष, भाषण कक्ष, विश्वविद्यालय कक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू.जी.सी.) कक्ष, महिला प्रकोष्ठ, छात्रवृत्ति कक्ष, 5 संकाय कक्ष, 2 अतिरिक्त कमरे व स्टाफ व विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण किया जाएगा। द्वितीय तल पर भाषण कक्ष, 9 कक्षा कक्ष, 4 संकाय कक्ष, 2 प्रयोगशालाएं, 2 अतिरिक्त कक्ष व शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। यही नहीं कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को बढावा देने के लिए लॉन टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट व वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण भी करवाया जाएगा।

Previous
Previous

Deputy Commissioners Gear Up for Viksit Bharat Sankalp Yatra and Gita Mahotsav

Next
Next

मुख्यमंत्री ने 8 राज्य राजमार्गों के सुधार और सिवाहा-पिल्लूखेड़ा रोड के चौड़ीकरण को मंजूरी दी