सवारियों से भरी चलती बस में अचानक निकला धुआं

देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। माल रोड देहरा में एसबीआई बैंक के सामने बुधवार को एक चलती निजी बस में उस व्यक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक निजी बस में कोई तकनीक खराबी आने से उसमें से धुआं निकलना शुरू हो गया। हादसे के दौरान बस में करीब 25 यात्री सवार थे।बस से अचानक धुआं निकलने से यात्री सहम गए और अफरा-तफरी में कई यात्रियों ने जान जोखिम में डालकर चलती बस से ही कूदने की कोशिश की। लेकिन चालक ने अचानक ब्रेक लगा कर बस को रोक दिया। जिसके बाद यात्री बस से जल्दी जल्दी उतर गए।

इस बस के आगे-पीछे की वाहन चल रहे थे। लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

सड़क पर अचानक धुआं फैल गया। स्थानीय लोगों के अनुसार अगर बस चालक को कार चालक समय रहते सूचित नहीं करता तो बस आग की भेंट चढ़ सकती थी, जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता था। लेकिन बस से निकला धुआं आसपास की दुकानों में फैल गया। जिसके बाद कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए।

किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने के थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की गाडी भी मौके पर पहुंच गई।

Previous
Previous

गृह मंत्री अनिल विज से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने की शिष्टाचार भेंटवार्ता

Next
Next

PM greets people of Uttarakhand on Uttarakhand Foundation Day