हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गृह मंत्री अनिल विज सख्त, हिसार एसपी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए

चंडीगढ़, (KK) - हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य श्री अनिल विज ने आज अंबाला में अपने आवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

हिसार से आए परिवार ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि कुछ आरोपियों ने परिवार सदस्यों के साथ मारपीट की थी जिसके उपरांत उनके भाई की मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला तो दर्ज किया, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तार नहीं हुई। गृह मंत्री ने हत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने पर एसपी को फोन करते हुए सख्ती से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

यमुनानगर से आई महिला ने उसके साथ दुराचार मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत की। महिला ने बताया कि उसके बयान होने के बावजूद भी पुलिस नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी यमुनानगर को फोन करते हुए मामले में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की तथा जांच नहीं करने वाले जांच अधिकारी पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए।

कबूतरबाजी के मामलों में एसआईटी को जांच सौंपी

जनसुवाई के दौरान कबूतरबाजी के कई मामले आए जिन पर एसआईटी को मामले में कार्रवाई के निर्देश गृह मंत्री अनिल विज द्वारा दिए गए। पेहवा निवासी महिला ने बताया कि उसने अपने दो लड़कों को रोमानिया भेजने के लिए एक एजेंट से बातचीत की थी। एजेंट को 10 लाख रुपए दिए थे, मगर एजेंट ने रोमानिया भेजने के बजाए उनके बेटों को अरमेनिया भेज दिया जहां कुछ माह रुकने के बाद बच्चे वापिस देश लौट आए।

इसी प्रकार, नारायणगढ़ निवासी व्यक्ति ने शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि उसे इंग्लैंड भेजने के नाम पर एजेंट ने उससे 17 लाख रुपए मांगे, उसने एडवांस के तौर पर एक लाख रुपए दिए, मगर इसके बाद न उसे विदेश भेजा गया और न ही पैसे वापस दिए गए।

इन मामलों में भी कार्रवाई के निर्देश दिए

अम्बाला जिले के गांव हसनपुर निवासी युवती ने गांव के लोगों पर उससे छेड़छाड़ एवं परिवार के साथ मारपीट के आरोप लगाए। गृह मंत्री अनिल विज ने डीएसपी बराड़ा को मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अम्बाला शहर निवासी महिला ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया जिस पर अम्बाला एसपी को मामले की जांच के निर्देश मंत्री अनिल विज ने दिए।

इसके अलावा, यमुनानगर निवासी परिवार ने उन पर कुछ लोगों द्वारा बार-बार हमला करने के आरोप लगाए जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी गठित कर एसपी यमुनानगर को जांच के निर्देश दिए। रोहतक निवासी दो बहनों ने उनके प्लाट को धोखे से बेचने का आरोप लगाया। वहीं, रोहतक निवासी पूर्व फौजी ने प्रापर्टी डीलर द्वारा प्लाट बेचने के नाम पर उससे 10 लाख रुपए ठगी का आरोप लगाया। दोनों मामलों में गृह मंत्री अनिल विज ने जांच कर केस दर्ज करने के निर्देश दिए। इसी तरह, अन्य मामले भी सामने आए जिन पर संबंधित अधिकारियों को गृह मंत्री अनिल विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए।

-----------------

Previous
Previous

हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं पूरी: मनोहर लाल

Next
Next

मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत सभी मरीजों को मुफ्त दवायें उपलब्ध करवाई जाती हैं - अनिल विज