मुख्यमंत्री ने सिरसा को दी 59 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात- रणजीत सिंह

चण्डीगढ, (KK)- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को हिसार के लुवास विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला सिरसा से संबंधित लगभग 59 करोड़ रुपये विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।

        मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इनमें बिजली वितरण निगम की 33 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत की चार परियोजनाओं का उद्घाटन तथा सिंचाई विभाग व मार्केटिंग बोर्ड की 24 करोड़ 79 लाख रुपये की 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

        बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास नीति पर चलते हुए सभी क्षेत्रों में समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज जिला को विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए कार्य करवा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सदैव किसानों की आमदनी बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करने के प्रयास में लगे हैं। हमारी सरकार किसान व गरीब वर्ग को समर्पित है और इनके हितार्थ नई-नई योजनाएं शुरू की हैं।

Previous
Previous

मुख्यमंत्री ने टोहाना विधानसभा क्षेत्र के डुल्ट गांव से वर्चुअल माध्यम से किया 60 अमृत प्लस सरोवरों का उद्घाटन

Next
Next

अंबाला छावनी में पिछले लगभग साढे नौ सालों में रिकार्ड तोड विकास कार्य करवाए - गृह मंत्री अनिल विज